गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर आज जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने डीएवी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डीटीओ ने स्कूली बसों की बारीकी से जांच की।
इस दौरान स्कूल के बसों में कई खामियां पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन को फटकार भी लगाई गई और जल्द से जल्द बसों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान कई बसों के कागजात नहीं पाए गए।
वहीं बस में जिस प्रकार से जो सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए वह उपलब्ध नहीं पाई। बताया कि स्कूल के बसों के टायर ख़राब मिले, फास्टेड बॉक्स में एक्सपायरी दवाइयां रखी हुई थी, स्कूल बस का सीट भी टूटा हुआ था
जिससे बच्चों को चोट लग सकती थी। इसके अलावा बस चालकों के पास यूनिफॉर्म नहीं होने पर डीटीओ ने नाराजगी जताई। चालकों को निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने का निर्देश दिया। डीटीओ ने गिरिडीह में स्कूल बसों की जांच का अभियान जारी रहने की बात कही।