गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस को नक्सल अभियान के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने कुख्यात नक्सली श्याम मुर्मू उर्फ श्याम मांझी को खुखरा थाना से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना के आधार पर खुखरा थाना पुलिस और सीआरपीएफ बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में पंडरियाटांड से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई का नेतृत्व सीआरपीएफ 154 एफ बटालियन के सहायक कमांडेंट अमर सिंह, खुखरा थाना प्रभारी सोमा उरांव कर रहे थे।
बताया गया कि बीते 10 अगस्त को एसपी के निर्देश पर पण्डारियाटांड़ गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे सीआरपीएफ एवं पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुख्यात नक्सली श्याम मुर्मू के रूप में की गई। गिरफ्तारी के बाद नक्सली ने कई नक्सल वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार नक्सली के ऊपर खुखरा, पीरटांड़, मधुबन समेत अन्य थाना में हत्या एवं नक्सली वारदातों के विरुद्ध मामला दर्ज है।