गिरिडीह। त्योहारों का सीजन शुरू होते ही गिरिडीह शहर जाम की समस्या कहराहने लगा है। हालांकि गिरिडीह के लिए जाम की समस्या कोई नई बात नही है। सड़क किनारे दुकानकारों का अतिक्रमण और बेलगाम ऑटो व टोटो चालक जाम की समस्या का मुख्य कारण है। वहीं त्यौहारों का सीजन आते ही बाजार में खरददारों की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे में शहर चारो ओर से सिर्फ जाम ओर जाम हो जाता है।
बुधवार को शहर के टावर चौक, कालीबाड़ी चौक से लेकर मौलाना आज़ाद चौक, स्टेशन रोड, बुलाकी रोड में लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ा। इस दौरान कालीबाड़ी चौक से जाने वाले विभिन्न स्थानों में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर में वाहन पार्किंग के लिए समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जगह-जगह पर सड़क के दोनों किनारे ऑटो और टोटो से लेकर चारपहिया वाहन तक बेतरतीब तरीके से खड़े दिखाई दिए। ऐसे में जाम में फंसकर लोगों का घंटों वक्त बर्बाद हो रहा है।
हालांकि जाम की समस्या से निपटने के लिए यहां यातायात थाने की स्थापना की गई है। लेकिन यातायात थाना जाम से निजात दिलाने में पूरी तरह नाकाम साबित होती नजर आ रही है।