गिरिडीह झारखण्ड

सरिया सीओ के विरुद्ध ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, अंचल कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Share This News

सरिया थाना अंतर्गत कुसमरजा गावँ के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सोमवार को अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों के सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण सीओ द्वारा बंदखारो पंचायत स्थित सिरिडिहा मौजा में स्थित आठ एकड़ जमीन को परती कदीम ज़मीन घोषित कर सरकारी जमीन होने का बोर्ड लगा देने से नाराज़ हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त ज़मीन दलितों का है मगर सरिया सीओ भूमाफियाओं के इशारे पर ज़मीन पर ज़मीन पर सरकारी बोर्ड लगाया गया है। बताया कि उसी मौजा के अंदर लगभग 50 एकड़ गैरमजरूआ ज़मीन है मगर प्रशासन द्वारा उसे अधिग्रहण नहीं किया गया है। जबकि जिस जमीन पर दलित परिवार आश्रित हैं उसी ज़मीन को छिनने का काम किया जा रहा है।

इस संबंध में स्थानीय निवासी महेंद्र रमन ने कहा कि सीओ से बात करने पर उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया। ज़मीन छिन जाने से लगभग पचास के अधिक दलित परिवार भूमिहीन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर दलितों को ज़मीन वापस नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।