गिरिडीह झारखण्ड धर्म

महाअष्टमी के मौके पर गिरिडीह के दुर्गा मंडपो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कतार में लगकर कर रहे है माँ गौरी की पूजा, देखे तस्वीरे

Share This News

पूरे गिरिडीह जिले में महाअष्टमी पर रविवार को पूजा स्थलों पर माता दुर्गे के दर्शन को लेकर भक्तों की होड़ सुबह से लगने लगी है।

जिले भर में भक्तों का तांता रविवार को सुबह से ही पूजा पंडालों में देखने को मिली। महाअष्टमी के मौके पुष्पाजंलि देने के लिए कई पूजा स्थलों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं श्रद्धालुओं ने घंटों इंतजार कर मां दुर्गे की पूजा-अर्चना की।

वहीं मां दुर्गे की आठवीं शक्ति महागौरी की पूजा विभिन्न पूजा स्थलों पर श्रद्धाभाव से की गई। वहीं गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी महाअष्ठमी के मौके पर पूजा मंडपो में पहुंचे और माँ दुर्गा के दर्शन के पूजा अर्चना की।

शहरी क्षेत्र के आईसीआर रोड स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मंडप, छोटकी कालीमंडा, सुरो सुंदरी इंस्टीच्यूट एकाडेमी, स्टेशन रोड, बभनटोली, व्हिटी बाजार, मोहलीचुंआ, बरमसिया दुर्गा मंडप, सार्वजनिक दुर्गा मंडप, शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, पुराना जेल परिसर, बरमसिया, झरियागादी, अलकापुरी, विश्वनाथ मंदिर बरगंडा, सिहोडीह, बरवाडीह, कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह, पपरवाटांड़, सेन्ट्रलपीट आदि दुर्गा मंडपो में महिला श्रद्धाल़ुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।