गिरिडीह झारखण्ड

लायंस क्लब गिरिडीह सनसाईन की हुई पदास्थापना, जिलापाल ने की लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह के कार्यो की समीक्षा

Share This News

लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 322 A के जिलापाल लायन कमल जैन के द्वारा लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की समिक्षा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिलापाल ला० कमल जैन, पूर्व जिलापाल आर पी सरिया, सचिव ला० सुनील केडिया, रीजनल चेयरमैन ला० विकास खेतान, ज़ोन चेयरमैन ला० प्रवीण बगडिया के साथ साथ लायंस क्लब आफ जागृति तथा लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के पदाधिकारियों को बुके देकर अभिवादन किया गया। अभिवादन के बाद सचिव अनिल अग्रवाल के द्वारा पिछले चार महीने के दौरान किए गए सामाजिक कार्यों के विस्तार में जानकारी दी गई जिसमें मूल रूप से 2 नए क्लब खोलना, नये सदस्य बनाना, क्लब से 25 MJF सदस्य बनाना, छोटी सी मुस्कान के तहत प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं को स्वादिष्ट व्यंजन के साथ साथ वाटर बोतल का वितरण तथा अन्य सैकड़ों कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों को देख जिलापाल ला० कमल जैन काफ़ी प्रभावित हुए तथा क्लब को जिला 322 A में इस वर्ष का पहला मैडल तथा अंतरराष्ट्रीय पिन देकर धुर्व संथालिया को सम्मानित किया साथ ही साथ ला० विकास खेतान, ला० प्रवीण बगडिया तथा सचिव अनिल अग्रवाल को विशेष अंतरराष्ट्रीय पिन देकर सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब आफ गिरिडीह टाउन की समिक्षा के बाद लायंस क्लब गिरिडीह सनसाईन की पदास्थापना की गई जिसमें रीजनल चेयरमैन ला०, विकास खेतान के द्वारा सभी 25 सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाते हुए सदस्य मनोनीत किया गया जिसके बाद पूर्व जिलापाल आरपी सरिया के द्वारा सदस्यों को पदस्थापित करते हुए ला० प्रतीक अग्रवाल को अध्यक्ष, ला० धीरज खेतान को सचिव, ला० अक्षय केडिया को कोषाध्यक्ष, ला० पुनीत खंडेलवाल को सह सचिव, ला० बिनीत केडिया को सह कोषाध्यक्ष, ला० सूरज टिबरेवाल को क्लब प्रशासक, ला० सुमित भुदोलिया को पी आर ओ, ला० अंकित भुदोलिया को मेम्बरशिप चेयरमैन, ला० शैंकी खंडेलवाल को लीडरशिप चेयरमैन, ला० शुभम केडिया को क्वेस्ट चेयरमैन, ला० रविंद्र सिंह को एल.सी.आई.एफ़ चेयरमैन, ला० सुजीत खेतान को डायरेक्टर, ला० खुसबू टिबरेवाल को लायन टेमर की जिम्मेदारी दी गयी | लायन सुनील मोदी जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।