गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह की डुमरी पुलिस ने गोली चलाने के मामले में एक आरोपी को हथियार के साथ दबोचा

Share This News

गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के भंडारों से पुलिस ने गोली चलाने वाले एक आरोपी को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 29 सितंबर को भंडारों में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हुई थी जिसमें एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया था।

जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भंडारों के रहने वाले रामानंद विश्वकर्मा को उसके घर से दबोच लिया। वही पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर उसके घर में बने कुएं से दो देसी कट्टे को बरामद किया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।