गिरिडीह। बुधवार स्थानीय चित्रांश भवन में लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री रामाविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी गयी। मौके पर लोगों ने बारी बारी से दिवंगत नेता के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने कहा बाबा साहब अंबेडकर के बाद स्वर्गीय राम विलास पासवान ही देश में दलितों के सबसे बड़े नेता थे। उन्होंने स्व रामविलास पासवान को विकास पुरुष बताते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
उन्होंने कहा पिछले 33 वर्षों से लगातार वह स्वर्गीय रामविलास पासवान के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करते रहें। कहा कि आगे भी पार्टी के प्रति समर्पित भाव से चिराग पासवान के साथ काम करते रहेंगे और स्व पासवान के अधूरे सपनो को पूरा करने का काम करेंगे। श्री राज ने स्वर्गीय रामविलास पासवान की राष्ट्र के प्रति योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार से अपील की है कि स्वर्गीय पासवान को भारत रत्न से सम्मानित किया जाय एवं उनके सरकारी आवास 12 जनपथ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित की जाय।
मौके पर पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सूरज पांडेय ने कहा कि उन्होंने अपना अभिभावक खोया है मगर देश ने एक सच्चे ईमानदार नेता को खो दिया। स्व पासवान विकास पुरुष थे और उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विनीत, कुमार नगर अध्यक्ष अमित कुमार चंद्रवंशी,महिला अध्यक्ष आरती देवी, महासचिव रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।