गिरिडीह झारखण्ड

झरियागादी रेलवे ओवरब्रीज निर्माण को लेकर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र, ओवरब्रीज निर्माण के लिए मदद की हुई मांग

Share This News

गिरिडीह। शहर के झरियागादी रेलवे क्रोसिंग पर ओवरब्रीज निर्माण की मांग को लेकर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आवश्यक पहल करने की मांग की है। लिखे गए पत्र में उन्होंने झरियागादी क्रोसिंग पर रेलवे निर्माण को अति आवश्यक बताते हुए सरकार से उचित कार्रवाई करते हुए ओवरब्रीज निर्माण में सहभागिता की मांग की है। विधायक ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि झरियागादी में रेलवे ट्रेक को पार कर हजारों की संख्या में ग्रामीणों का आना जाना रहता है, जो कि दुर्घटना का कारण बन सकता है।

उन्होंने कहा कि उक्त रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रीज निर्माण हो जाने से आवागमन करने वालों को किसी प्रकार की कठिनाई या खतरा नहीं उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया है कि इस संबंध में रेलवे के उच्च अधिकारियों से बात हुई है। रेलवे की तरफ से ओवरब्रीज निर्माण को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया गया है। अगर ओवरब्रीज निर्माण को लेकर राज्य सरकार प्रस्ताव देती है और लागत का आधा खर्च वहन करती है तो रेलवे बोर्ड ओवरब्रीज निर्माण कार्य आरम्भ कर देगा। विधायक ने मुख्यमंत्री से ओवरब्रीज निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।