गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह के विभिन्न चौक-चौराहों पर बांस के सूप व डालिया की बिक्री शुरू, खूब हो रही खरीदारी

Share This News

छठ महापर्व को लेकर गिरिडीह शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बांस के सूप व डालिया की बिक्री शुरू हो गई है।

शहर के हुटटी बाजार, हटिया रोड, बड़ा चौक, गांधी चौक पर सड़क किनारे बांस के सूप, पंखे व डालिये की दुकानें सज चुकी है।

शहर में हर साल छठ पर्व के मौके पर गिरिडीह जिले के अलावा देवघर और धनबाद जिले से भी कारोबारी आकर बांस से बने सूप, पंखे व डालियों की बिक्री करते हैं।

इस साल बांस के सूप की कीमत 50 रुपये से लेकर 150 रुपये, पंखे की कीमत 10 से 30 रुपए और डालिये या टोकरी की कीमत 30 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है।