गिरिडीह की बिरनी थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर नकली अंग्रेजी शराब का भंडाफोड़ करने के साथ एक आरोपियों मनोज साव को गिरफ्तार भी किया है। एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि केमिकल से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर उसे विभिन्न होटलों और गिरिडीह जिले के बाहर अन्य क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने भरकट्टा ओपी क्षेत्र स्थित चरघरा गांव में मनोज साव के घर में छापेमारी की और नकली शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया।
मिली जानकारी के अनुसार एक एलबेस्टर मकान में मनोज साव केमिकल से नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण कर रहा था और उस नकली शराब को विभिन्न होटल में सप्लाई करने वाला था। गुप्त सुचना के आधार पर भरकट्टा पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मनोज साव को नकली अंग्रेजी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। वही उसके घर से छापेमारी कर अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतले, स्टिकर और ढक्कन भी बरामद किये हैं।