गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

गिरिडीह में प्रेमदीप फिजियोथैरेपी मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक की हुई शुरूआत, बहुत ही कम खर्चे पर फिजियो संबंधी बीमारियों का होगा इलाज

Share This News

लम्बे समय तक दिल्ली के एमएसएस हॉस्पिटल में बतौर एचओडी योगदान देने के बाद विगत कई वर्षों से गिरिडीह में सेवा दे रहे प्रसिद्ध फिजीयो चिकित्सक डॉ अमरदीप कुमार द्वारा बोड़ो में संचालित प्रेमदीप फिजियोथैरेपी मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक की शुरूआत की जा रही है। जो अत्याधुनिक सुविधा व उपकरणों से लैस है। जहां फिजियो संबंधी सभी बीमारियों का इलाज बहुत ही सहजता से किया जाता है। यहां डॉ अमरदीप के द्वारा लकवा, पार्किंसन, स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, चेहरे का लकवा, फ्रोजन शोल्डर, स्क्लेरोसिल न्यूरो संबंधी बीमारियां का बहुत ही सरलता से इलाज किया जा रहा है। साथ ही हड्डी, नस व जोड़ से संबंधित रोग जैसे घुटनों का दर्द, कमर का दर्द, गर्दन का दर्द, साइटिका, कमजोर हड्डियां, गद्दी का घिसना वगैरह का इलाज सफलतापूर्वक किया जाता है।

बातचीत के क्रम में डॉ अमरदीप ने बताया कि मैरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से आर्थो और न्यूरो में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद वे दिल्ली चल गए। जहां एमएसएस हॉस्पिटल में बतौर एचओडी 12 वर्षों तक सेवा देने के बाद वापस उन्हें अपनी जन्मस्थली गिरिडीह खींच लाई। कहा कि गिरिडीह से बहुत संख्या में लोग साइटिका, बैकपेन, लकवा, घूटनों का दर्द सरीखे रोग से परेशान बाहर जाकर इलाज करा रहे थे। जहां उन्हें काफी खर्च वहन करने के साथ साथ काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसे देखते हुए वे अपनी सेवा देने के लिए गिरिडीह लौट आए है और प्रेमदीप फिजियोथैरेपी मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक की शुरूआत की। जहां बहुत ही कम खर्च पर उनके द्वारा आर्थाे रिहैब, गायनी रीहैब, पेडिस रिहैब, न्यूरो रिहैब, स्पोर्ट्स इंजुरी का भी उपचार किया जाता है। बताया कि कपिंग, ड्राई नीडलिंग, ओस्टियोपेथी, काइरोप्रेक्टिक, सस्पेंशन थेरेपी, लेजर थेरेपी सहित कई आधुनिक उपकरणों के माध्यम से इलाज किया जाता है।

उन्होंने बताया कि बेाड़ो में संचालित प्रेमदीप फिजियोथैरेपी मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक में मुंबई की प्रसिद्ध फिजियो चिकित्सक डॉक्टर पूजा शर्मा अपनी सेवा दे रही हैं। इस क्लीनिक में शॉक वेव, सस्पेंशन थेरेपी, एस डब्लु डी, क्लास 4 लेसर, हइलो टिल्ट टेबल, ट्रैक्शन, पैरेलल बार, इस्टम टूल, स्पाइन एडजस्टइंग टूल गन, डॉयनीडलिंग, कपपिंग थैरेपी, पीएनएफ के माध्यम से बिना किसी दवा के साईड इफ़ेक्ट के स्वस्थ हो रहें है।