गिरिडीह झारखण्ड

घने कोहरे के कारण ऑटो से टकरा कर स्कूल वैन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, सभी बच्चे सुरक्षित

Share This News

गिरिडीह बेंगाबाद मार्ग पर मंगलवार की सुबह घने कोहरे कारण सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो से भरी वैन और ऑटो में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद स्कूल वैन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में स्कूल वैन के चालक और ऑटो ड्राइवर घायल हुए हैं. जबकि इस हादसे में वैन में सवार सभी बच्चे सुरक्षित है.

बताया गया कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना घटी है. घटना डोमापहाड़ी मोड़ के समीप की है. स्कूल वैन बेंगाबाद से बच्चों को लेकर बनहत्ती स्थित स्कूल जा रहा था. इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई. इधर घटना की सूचना पाकर बेंगाबाद पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची और घायल दोनों चालकों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल भेजा गया. वहीं बच्चों को भी बस से निकाल कर चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बच्चे सुरक्षित हैं.