गिरिडीह झारखण्ड

आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन, अबकी बार लोकल उम्मीदवार का गुंजा नारा

Share This News

गिरीडीह। बेंगाबाद के कर्णपुरा के समीप सोमवार को आजसू पार्टी का गांडेय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया और आगामी विधानसभा चुनाव में आजसू पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में अबकी बार लोकल उम्मीदवार के नारे बुलंद किये गए और गांडेय विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय उम्मीदवार के हाथ में सौंपने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आजसू के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने कहा कि गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने यहां के अल्पसंख्यक आदिवासी समाज के अलावे गांडेय की जनता को बीच मझधार में छोड़ने का काम किया है. इसलिए गांडेय की जनता को अब सोंच समझ कर निर्णय लेने की जरूरत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा क्षेत्र के हर घर में आजसू का जनाधार पहुंचाने की अपील की.

कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय महासचिव अनूप पांडेय ने कहा कि गांडेय विधानसभा को राजनीति का चारागाह नहीं बनने दिया जाएगा. गांडेय में बाहरी उम्मीदवार को थोपने का काम नहीं चलेगा. इस बार गांडेय की जनता ठगने वालों को मुंहतोड़ जवाब देगी. प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र महतो ने कहा कि गांडेय की जनता ने अब तक जिन लोगों को अपना प्रतिनिधित्व सौंपा उन्हीं लोगो ने जनता को धोखा दिया. इस लिए आज के कार्यक्रम के जरिये गांडेय में बाहरी नाय चलतो का संकल्प लिया जा गया है. कार्यक्रम को महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, जिला प्रवक्ता बीरेंद्र राम, जिप सदस्य केदार हाजरा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर वक्ताओं ने आजसू पार्टी का परचम गांडेय विधानसभा में लहराने की अपील की.

कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुषों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी नेताओं ने सभी नए सदस्यों का स्वागत पार्टी का पट्टा पहना कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र महतो ने की. मौके सुधीर रजवार, सुनील संत, बिंदु मंडल, नंदनी देवी, पंकज कुमार, सीपी साह, रमेश बेसरा, बलदेव हांसदा, मुकुल राय, शशिभूषण ओझा, विपुल चौधरी, अजीत सिन्हा, पंकज देव समेत हजारों की संख्या में महिला व पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे.