आज दिनांक 20.10.2020 को उपायुक्त की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में नामांकन हेतु सूची अनुमोदन को लेकर संबंधित विधायक एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नामांकन हेतु प्राप्त अनुमोदित सूची की समीक्षा की गई। साथ ही विद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती, 11वीं एवं 12 वीं वर्ग के शिक्षकों की उपलब्धता व अन्य प्रणालियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के माध्यम से वंचित वर्ग की बालिकाओं को पठन-पाठन की मुख्यधारा में सम्मिलित करते हुए विकास का उच्च स्तरीय अवसर प्रदान किया जा रहा है। इन विद्यालयों में बालिकाओं के नामांकन उनकी कोटि यथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक समुदाय व वैसे परिवार की बालिकाओं जो गरीबी रेखा से नीचे है, का चयन किया जाता है। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेशित किया कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन लिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उग्रवाद प्रभावित दूरस्थ क्षेत्र की अनुसूचित जाति/जनजाति समुदाय की बालिकाओं को प्राथमिकता देते हुए नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। उपायुक्त ने कहा कि चयन समिति प्रखंड स्तर से प्राप्त सूची का विश्लेषण कर नामांकन में वैसी बालिकाओं को प्राथमिकता देंगे जो वास्तविक रूप से जरूरतमंद है। कक्षा 6 से 8 में अतिरिक्त 50 बालिकाओं के नामांकन में आदिम जनजाति समूह/बिरहोर समूह की बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने निदेश दिया कि चयन सूची विद्यालय के सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। नामांकन हेतु प्रखंड के उन बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो सुदूरवर्ती एवं दुर्गम क्षेत्र से आते हैं, नामांकन के समय प्रखंड का आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी होगा।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशानुसार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 6 में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने संबंधी दिशा-निर्देश पूर्व में निर्धारित किया गया था। इस संबंध में कक्षा 06 की 75% सीटों पर पूर्व की भांति नामांकन प्रक्रिया की कार्रवाई पूर्ण की जाएगी तथा शेष 25% सीट गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवारों से होंगे।
उपायुक्त द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सम्बन्धित अध्यापक व अध्यापिकाओं से आवश्यक चर्चा करते हुए निदेशित किया गया कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य करना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान माननीय विधायक, बगोदर द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का सार्थक प्रयास करें। इसके साथ ही विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ करने की आवश्यकता है। छात्र-छात्राओं के बीच उचित वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए। साथ ही सुदूर क्षेत्रों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने व शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से माननीय विधायक, बगोदर, विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, कस्तूरबा गांधी विद्यालय से संबंधित सभी अधिकारी व अध्यापक एवं अध्यापिकाएं व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।