गिरिडीह झारखण्ड

हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हुई मांग, विश्व हिंदू परिषद ने दिया आवेदन

Share This News

गिरिडीह। हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने साइबर थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि फेसबुक पर अर्जक ग्रुप नाम से चलाए जा रहे एक समूह में हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक एवं अभद्र टिप्पणी की जाती है। फेसबुक पर चलाए जा रहे ग्रुप के माध्यम से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और धार्मिक विद्वेष फैलाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी ग्रुप में आपत्तिजनक बातें लिखी जा रही हैं, जिससे धर्म विशेष और समूह विशेष को मानसिक आघात पहुंच रहा है।

परिषद के सदस्यों ने साइबर थाना में आवेदन देकर अर्जक ग्रुप चलाने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है। परिषद के सदस्यों का कहना है कि इस ग्रुप के माध्यम से धर्म विशेष के धार्मिक भावना को आहत किया जा रहा है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। परिषद सदस्यों का आरोप है कि अर्जक समूह में डाले गए पोस्ट से धार्मिक विद्वेष के साथ-साथ जातीय विद्वेष भी फैलाया जा रहा है, जो कि समाज के लिए बेहद हानिकारक है। परिषद के सदस्यों ने साइबर थाने में आवेदन देकर समूह के संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।