गिरिडीह जिला अंतर्गत जमुआ प्रखंड के लंगटा बाबा समाधी स्थल पर गुरुवार को पौष पूर्णिमा के मौके पर आयोजित मेला में बाबा के दरबार में चादरपोशी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह 3 बजे पहली चादरपोशी जमुआ थानेदार बिपीन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर के द्वारा चादर चढ़ाकर मेले की शुरुआत की गई।
जिसके बाद भक्तों के द्वारा चादरपोशी की सिलसिला जारी है। इस दौरान जमुआ विधायक केदार हाजरा भी चादरपोशी करने बाबा के दरबार पहुंचे। वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए खोरीमहुआ एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ मुकेश महतो, जमुआ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी संजय पाण्डेय, इस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी कुमार लगे हुए हैं। बता दें कि यहां हिन्दू-मुस्लिम समेत अन्य धर्म के लोग भी चादरपोशी करने के लिए बाबा के दरबार आते हैं।