गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश राजनीति

झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया, पक्ष में पड़े 47 वोट पड़े, विपक्ष में 29 मत

Share This News

झारखंड में सियासी हलचल के बीच सीएम चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर अपनी अग्निपरीक्षा में सफलता हासिल की। 5 फरवरी को करीब 2 बजे हुई वोटिंग में पक्ष में 47 तो विपक्ष में 29 वोट पड़े। इससे पहले चंपई ने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया था।

विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ, जब किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी राजभवन में हुई।

चर्चा के दौरान सीएम चंपई सोरेन ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर हेमंत सोरेन को फंसाने का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी-आजसू पार्टी की ओर से विश्वास मत प्रस्ताव का विरोध किया गया।