गिरिडीह में बायपास रोड अब शीघ्र बनेगा। इसपर 440 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बायपास रोड के निर्माण से गिरिडीह शहर पर ट्रैफिक का बोझ कम हो जाएगा। बुधवार को गिरिडीह सांसद ने बायपास रोड की स्वीकृति की जानकारी केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिलकर दी।
कहा कि स्वीकृति के बाद बायपास बनने का हर तरह के अड़चनों पर ब्रेक लग गया है।बताया जा रहा है कि गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित चतरो से बेंगाबाद तक 26 से 30 गांव होकर यह बायपास रोड गुजरने वाला है।
440 करोड़ की लागत से यह सड़क 24 किलोमीटर लंबी बनेगी। अभी बायपास रोड नही रहने से बाहर से आनेवाली सभी गाड़ियों को शहर से होकर गुजरना पड़ता है।
इससे पूरा शहर जाम रहता है। इधर चतरो से श्रीरामपुर-पुरनानगर-बनियाडीह-गिरिडीह डुमरी रोड होते हुए करहरबारी-शंकरचक होते हुए बेंगाबाद रोड तक बायपास या रिंग रोड का निर्माण होने और बायपास रोड बनने के बाद बाहर से आनेवाली गाड़ियों को शहर होकर नहीं जाना पड़ेगा। इससे शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।