गिरिडीह झारखण्ड

सरस्वती पूजा को लेकर गिरिडीह मुफस्सिल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

Share This News

सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा सम्पन्न कराने को लेकर रविवार को मुफ्फसिल थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक मेम पुलिस पदाधिकारियों कर अलावे इलाके के पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.

बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक ढंग से सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. मौके पर जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों ने पर्व को आपसी भाईचारे और सौहाद्रपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर आवश्यक सुझाव दिए.

बैठक में तमाम पूजा समितियों को पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध रखने का निर्देश दिया गया. वहीं डीजे या साउंड सिस्टम पर किसी प्रकार का भड़काऊ गाना और किसी दूसरे की भावना को आहत करने वाले गाना नहीं बजाने की अपील की गई.

बैठक में अधिकारियों ने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीओ, सीओ, पुलिस इंसेक्टर के अलावे इलाके के अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.