पश्चिमी विक्षोभ का असर गिरिडीह समेत पूरे झारखंड में भी देखने को मिल रहा है। गिरिडीह में तेज गरज के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सरस्वती पूजा में भी छाए रहेंगे बादल।
16 फरवरी से बादल छंटेंगे। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह है कि वे सतर्क और सावधान रहें।
सुरक्षित स्थान में शरण लें। पेड़ के नीचे ना रहें। बिजली के खंभों से दूर न अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें।
विभाग की ओर से अलर्ट जारी करते हुए बताया गया है कि 13 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है।