गिरिडीह। बीते 20 सितम्बर को देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह स्थित साहू पेट्रोल पम्प में हुई लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने ज़िंदा कारतूस के साथ देशी पिस्टल, एक पल्सर बाइक एवं मोबाइल नगदी समेत अन्य सामग्रियां बरामद की है। गिरफ्तार अपराधी जमुई जिला के झाझा का रहने वाला सुनील कुमार दास एवं बिहार के मुजफ्फरपुर जिला निवासी सुनील पासवान है। दोनों अपराधियों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है और झारखण्ड एवं बिहार के अलग अलग थाने में दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज है।
बताते चलें कि 20 सितम्बर को देवरी थाना क्षेत्र स्थित साहू पेट्रोल पम्प में हथियार की बल पर अपराधियों ने पचास हजार रुपये नगद एवं दो मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद देवरी थाना में कांड अंकित कर मामले के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम टेक्निकल सेल एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की धर पकड़ में जुटी हुई थी। दोनों की गिरफ्तारी देवरी थाना क्षेत्र के खगाडियाबाद पुल के समीप से की गई है। दोनों अपराधियों के विरुद्ध देवरी थाना में पूर्व में भी मामला दर्ज है। जबकि दोनों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, चिरकुंडा एवं निरसा थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है।