गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह में रंग गुलाल के बीच मां सरस्वती की हुई विदाई, विभिन्न तालाबों में किया गया प्रतिमाओं का विषर्जन

Share This News

गिरिडीह। विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन खूब धूम धाम से किया गया. शहर के विभिन्न इलाकों के शिक्षण संस्थानों और अन्य स्थानों से शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन किया गया.

इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर गाजे बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला गया और मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

छात्र छात्राओं समेत अन्य लोगों ने रंग अबीर खेल कर मां की प्रतिमा को विदाई दी. इस दौरान फिजाओं में मां सरस्वती के जयकारे गूंजते रहे. सभी ने जयकारे के साथ मां सरस्वती को अंतिम विदाई दी.

प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी रही. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. विसर्जन जुलूस के दौरान भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी.