क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

कत्लखाना ले जाए जा रहे 54 मावशियों को कराया गया मुक्त, कंटेनर का चालक गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह। पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरिडीह पुलिस ने मवेशी लदे एक कंटेनर को पकड़ा है. मौके पर से वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गया है और वाहन में लदे 54 मवेशियों को मुक्त कराया गया है.

इस संबंध में बताया गया कि जिला के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई की गई है. एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के नेतृत्व में डुमरी थाना और निमियाघाट थाना पुलिस के सहयोग से मवेशियों से भरे कंटेनर संख्या NL 01 AF 0625 को डुमरी टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया.

वाहन में 54 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक लाद कर कत्लखाना ले जाया जा रहा था. मौके पर वाहन के चालक बिहार के भभुआ निवासी सब्बीर कुरेशी को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि इस संबंध में वाहन चालक के अलावा वाहन मालिक, खलासी और पशु तस्करी में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर कानूनी कारवाई की जा रही है.