गिरिडीह झारखण्ड

सरिया थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदा पिकअप वैन को पकड़ा, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

Share This News

गिरीडीह। गुप्त सूचना के आधार पर जिला की सरिया थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयला ले जा रहे एक पिकअप वैन को जब्त किया है.

यह कार्रवाई बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय राम को 28 फरवरी की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. बताया गया कि एसडीपीओ को सूचना मिलने के बाद उन्होंने फौरन सरिया थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.

निर्देश मिलते ही थाना प्रभारी अरबिंद कुमार सिंह दल बल के साथ हरकत में आए और थाना क्षेत्र के केशवारी गांव के समीप से कोयला लदे एक पिकअप वैन को पकड़ा. हालांकि पुलिस टीम को देखते ही चालक वाहन को छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया.

बताया गया कि वाहन संख्या WB 41 D 5816 चेक करने पर उसमें बोरियों में भरा हुआ कच्चा कोयला पाया गया. बताया गया वाहन में लगभग सौ बोरियों में कोयला लोड कर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था.

पुलिस टीम द्वारा कोयला समेत वाहन को जब्त कर थाना लाया गया और कोल माइंस एक्ट के तहत सरिया थाना में केस दर्ज किया गया है.