गिरिडीह झारखण्ड

नैक पीयर टीम के सर्वे में गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज ने राज्य भर में पाया अव्वल स्थान

Share This News

नैक पीयर टीम के सर्वे के प्रथम साइकिल में गिरिडीह के स्कॉलर बीएड कॉलेज ने राज्य भर में अव्वल स्थान पाया है. नैक हेड क्वाटर बंगलौर ने सर्वे का परिणाम घोषित कर महाविद्यालय को मेल द्वारा इस बात की सूचना दी है. परिणाम के मुताबिक बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज ने 2.68 सीजीपीए अंक प्राप्त करते हुए B+ ग्रेड हासिल किया है.

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, जोरावर सिंह सलूजा, विभा सोंथालिया अभिभावक विकास खेतान ने प्राचार्य डॉ शालिनी खोवाला और आईक्यूएसी समन्वय हरदीप कौर समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मियों को बधाई दी है.

इन्होंने महाविद्यालय परिवार को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने कि शुभकामनाएँ दी. बताया गया कि बीते 04-05 फरवरी को नैक पीयर की टीम स्कॉलर बीएड कॉलेज पहुंची थी. जिसके बाद 15 मार्च को नैक हेड क्वाटर द्वारा परिणाम की घोषणा की गई. इस उपलब्धि पर कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है. कॉलेज की प्राचार्य शालिनी खोवाला ने इस उपलब्धि को कॉलेज परिवार की मेहनत का नतीजा बताया है.


ज्ञात हो कि झारखंड की सभी विश्विध्यालय मिलाकर अबतक कुल 17 बी०एड० महाविद्यालयों ने NAAC Accreditation हांसिल किया, जिसमें विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त स्कॉलर बी०एड० महाविद्यालय ने 2.68 CGPA के साथ B+ ग्रेड प्राप्त कर अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। NAAC ग्रेडिंग में स्कॉलर बी०एड० कॉलेज, गिरिडीह बनी झारखण्ड की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज।


स्कॉलर बी०एड० महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० शालिनी खोवाला ने इस श्रेय को अपने विनोबा भावे विश्वविद्यालय के समस्त प्रोफेसर, महाविद्यालय के निदेशक, NAAC कोऑर्डिनेटर, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, पूर्ववर्ती छात्र छात्राएँ एवं महाविद्यालय के वर्तमान छात्र छात्राओं को अर्पित किया और बताया कि उनके सहयोग के बिना ऐसी सफलता हासिल नहीं की जा सकती थी।
NAAC Accreditation में झारखण्ड में सर्वोच्च स्थान पाकर महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्कॉलर की समस्त टीम हर्षित है।