गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: डॉक्टर के पास नंबर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले चार साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह पुलिस ने गिरिडीह के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये फर्जी सिम से फर्जी लिंक भेज कर हॉस्पीटल में डॉक्टर के पास नंबर लगवाने एवं राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भोले भाले लोगों से पैसे की ठगी करते थे।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में विजय कुमार महतो पिता हिरामन महतो थाना डुमरी, जिला गिरिडीह, अमन सिंह पिता राजेश कुमार सिंह मोहल्ला दुर्गापाड़ा, हरिहरपुर थाना हरिहरपुर जिला धनबाद, मो शरीफ अंसारी पिता क्युम अंसारी थाना गांडेय, जिला गिरिडीह एवं राहुल कुमार पिता जालेश्वर साव थाना जमुआ जिला गिरिडीह शामिल है।

बता दें कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के गांडेय, मुफ्फसिल, डुमरी थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने इनके पेज से 6 मोबाइल फोन,6 सिम कार्ड, 1 एटीएम, 1 पासबुक, 1 आधारकार्ड,1 पेन कार्ड बरामद किया है।