लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही शहर से राजनीतिक पोस्टर और होर्डिंग्स हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से जैसे ही आदर्श आचार संहिता को प्रभावी करते हुए लोक सभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी वैसे ही गिरिडीह के विभिन्न चौक-चौराहों से राजनीतिक दलों के नेताओं के लगे पोस्टर उतारने की कार्रवाई शुरू हो गई है।
इसके अलावा शहर के जिन चौक-चौराहों पर राजनीतिक दलों से संबंधित स्लोगन या दिवाल लेखन किए गए हैं सभी को मिटाया जा रहा है।
शनिवार शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की ओर से निर्वाचन से संबंधित प्रेस बयान जारी करसभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आगाह कर दिया गया है कि वे सार्वजिनक स्थानों में किए गए दीवार लेखन को हटा लें।
साथ सार्वजिक स्थानों व संपत्तियों में लगाए गए राजीनतिक दलों के झंडे उतार लें।
सूचना मिलने पर उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की इस घोषणा के बाद से ही सभी राजिनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं।