गिरिडीह झारखण्ड धर्म

गिरिडीह के श्याम मंदिर में आयोजित फाल्गुन महोत्सव में भजनों की अमृत वर्षा पर खूब झूमे भक्त

Share This News

श्याम सेवा समिति ट्रस्ट गिरिडीह द्वारा शहरी क्षेत्र स्तिथ श्याम मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय सतरंगी फाल्गुन महोत्सव जा भजनों की अमृत वर्षा के साथ समापन हुआ।

इस दौरान कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा एवं स्थानीय कलाकार सुनील केडिया ने जब भजन रूपी अमृत वर्षा शुरु की तो भक्त झूमने को विवश हो गए। इसके पूर्व पूजा पाठ का आयोजन किया गया।

भजन गायक भक्तों के बीच जाकर भजन की प्रस्तुति कर रहे थे। वहीं भक्त दोनों हाथों से ताली बजाकर श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। ।

श्याम मंदिर में बाबा श्याम का दरबार सजा हुआ था। इससे पूर्व मंगलवार को फाल्गुन महोत्सव को लेकर भव्य निशान यात्रा निकाली गई थी। सोमवार को निशान पूजा, ज्योत पूजा, संकल्प के साथ तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव शुरु हुआ था।