गिरिडीह। शनिवार को स्कॉलर बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं को प्राचार्य डॉक्टर शालिनी के नेतृत्व में गौशाला भ्रमण कराया गया. इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं को गौ सेवा के महत्व और उनमें गौ सेवा की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया.
बताया गया कि सभी प्रशिक्षुओं को गौ सेवा के साथ साथ दुग्ध उत्पादन, उसकी पैकिंग और वितरण की सुनियोजित व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान उन्हें गोबर के उत्पादन और गोबर के अन्य उत्पादों जैसे बायो गैस, सुलभ ईंधन समेत अन्य चीजों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
मौके पर पर्यावरण संरक्षण के लिए गाय के गोबर की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षुओं ने गौशाला का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की.
गौशाला भ्रमण के बाद गौशाला प्रांगण में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समक्ष होली मिलन कार्यक्रम भी किया गया. मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षुओं के साथ टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने मिलकर रन गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी और एक दूसरे को बधाइयां दीं.
कार्यक्रम में हरदीप कौर, आशीष राज, सुधांशु शेखर, प्रवीण मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.