गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का हुआ समापन

Share This News

गिरिडीह। बरगंड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ।

समापन सत्र का उद्घाटन गिरिडीह महाविद्यालय बीएड संकाय की प्रो विनीता कुमारी, स्वतंत्र निदेशक वित्त मंत्रालय (जीआईसी)भारत सरकार एवं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम में अतिथि परिचय एवं विषय की प्रस्तावना अजीत मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि यह कार्यशाला आगामी वर्ष की योजनाओं के निर्माण और उसके क्रियान्वयन हेतु किए जाने वाले प्रयासों की चर्चा-परिचर्चा का है।

विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों को लेकर शिक्षण कार्य पूर्ण किया जाए ताकि बच्चे भावी राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनें। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों के अंतर्मुखी प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ने का कार्य शिक्षक बखूबी करें।

मौके पर प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से सभी विभागों की समीक्षा की गई। प्रांतीय कार्य योजना एवं शैक्षिक सत्र 2024-25 के विषयों पर चर्चा एवं आचार्य को दायित्व सौंपा गया।उन्होंने बताया कि नए सत्र का शुभारंभ 04अप्रैल से होगा। कार्याशाला में विद्यालय के सभी आचार्य और दीदी उपस्थित थे।