गिरिडीह झारखण्ड

डकैती कांड का मास्टरमाइंड निकला हार्डकोर नक्सली, वारदात में शामिल चार अभियुक्त गिरफ्तार

Share This News

गिरीडीह। जिला के ताराटांड़ थाना क्षेत्र में बीते 19 मार्च को हुई डकैती की घटना का खुलासा पुलिस टीम ने कर लिया है। डकैती कांड के मास्टरमाइंड सहित वारदात में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये नगद के साथ लुटे गए रुपये से खरीदी गई एक अपाची बाइक और घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक सहित अन्य चीज़े बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में मास्टरमाइंड गांडेय थाना क्षेत्र के मरगोडीह का रहने वाला मिथलेश मंडल, पाण्डेयडीह निवासी सबीर अंसारी, गांधी नगर निवासी किशोर साव उर्फ पहुना और ताराटांड़ थाना क्षेत्र के चौरा का रहने वाला मुन्ना प्रसाद वर्मा शामिल है।

प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि कांड का मास्टरमाइंड मिथलेश मंडल पूर्व में हार्डकोर नक्सली रह चुका है और एरिया कमांडर के रूप में काम कर चुका है। उसके विरुद्ध अलग अलग थानों में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बताते चलें कि बीते 19 मार्च की पूर्व रात्रि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के नवादा में खस्सी व्यवसायी हेमलाल मंडल के घर हथियार बंद 10- 12 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने घर के सदस्यों को एक कमरे में बंद कर पांच लाख रुपये नगद और पांच भरी सोने के जेवरात डकैती कर फरार हो गए थे।

घटना के बाद हेमलाल मंडल की पत्नी सबिया देवी के आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया था। घटना के उदभेदन को लेकर जिला के एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ बिनोद रवानी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सहायता एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए चार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है। टीम में गांडेय सर्कल के इंस्पेक्टर कमाल खान के साथ ताराटांड़, गांडेय और अहलियापुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।