ईद और सरहुल पर्व को लेकर गिरिडीह नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक में नगर थाना क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने कहा कि कुछ ही दिनों में ईद और सरहुल का त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों से आपसी भाईचारे के साथ सभी पर्व-त्योहर मनाने की अपील की जा रही है।
साथ हीं साथ ही थाना प्रभारी ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर के लोग किसी भी तरह के अफवाह के चक्कर में नहीं पड़े। कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रखी हुई है और अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा कि शहरवासी आपकी भाईचारे के साथ ईद, सरहुल और रामनवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाये। बैठक में पानी, बिजली, साफ -सफाई समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मौके पर इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, नुरुल होदा, बिनोद केशरी, इरशाद अहमद वारिश, बिभाकर पांडेय, सैफ अली गुड्डू , हबलू गुप्ता, संजीत सिंह पप्पू, नौशाद आलम पप्पू ,विवेश जालान, दीपक शर्मा, महमूद अली खान,नवीन सिन्हा, राजेंद्र यादव, रितेश पांडेय, गोपाल भादानी, मो शादाब समेत कई लोग शामिल थे।