गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

विद्यापीठ पाठशाला के द्वारा छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share This News

विद्यापीठ पाठशाला के द्वारा रविवार को छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 450 से अधिक बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सिलेबस, पठन पाठन की विधि सहित अच्छी तैयारी के लिए आवश्यक सभी पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों से विभिन्न तरह के समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछा। जिसका जवाब शिक्षकों द्वारा बहुत ही सहज भाव से दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों भी पठन पाठन से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक ली।

विद्यापीठ के शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के डॉट्स का जवाब देते हुए उन्हे संतुष्ट किया गया। कार्यक्रम में भौतिकी विज्ञान शिक्षक ए के धीरज, रसायन विज्ञान के शिक्षक प्रमोद कुमार, गणित के शिक्षक विवेकानंद कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।