गिरिडीह झारखण्ड देश-विदेश धर्म मनोरंजन

सुबह के अखाड़े में गिरिडीह की सड़कों पर उमड़ा रामभक्तों का जनसैलाब, लिंक पर क्लिक कर देखे तस्वीरे

Share This News

अद्भुत खेल पारंपरिक अस्त्र शस्त्रों के साथ विहंगम दृश्य बुधवार की सुबह गिरिडीह के सड़कों पर दिखा. जब शौर्य पराक्रम और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव का महापर्व रामनवमी की शान से पूरा जिला जय श्री राम के जयकारे से गूंज उठा.

डंके की आवाज राम भक्तो का जोश बढ़ा रहा था. तो दूसरी तरफ बड़े बड़े महावीरी ध्वज थामे खिलाड़ियों की भीड़ जय श्री राम के जयकारे के साथ बड़ा चौक में शौर्य का प्रदर्शन कर रहे थे. हर ओर महावीरी ध्वज ही लहरा रहे थे.

पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के प्रदर्शन के साथ लाठियों का अद्भुत खेल दिखाते युवा खिलाड़ियों के जुनून को विश्व हिंदू परिषद, अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद समेत गिरिडीह के विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे के साथ उत्साह बढ़ा रहे थे वहीं मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता खेल के दौरान घायल हुए खिलाड़ियों को निशुल्क उपचार कर रहे थे।