गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

90.39 फीसदी रहा झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स पास

Share This News

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 90.39 फीसदी परिणाम रहा। 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 205110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 153733 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में पास हुए। सिर्फ 19555 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।

इस बार के रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 रहा। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 रहा। बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इन jacresults.com वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।