गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा कोडरमा लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर आगामी 28 अप्रैल को गिरिडीह के भण्डारो कॉलेज के प्रांगण में कोडरमा क्षेत्र के वोटर्स, अपने चाहने वालों और शुभचिंतकों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में जो भी निर्णय होगा, वे इसके बाद ही कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को लेकर कोई फैसला करेंगे।
बता दें कि कोडरमा लोस से झामुमो के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा पाले हुए जयप्रकाश वर्मा यहां से गठबंधन उम्मीदवार के तौर पर माले के विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं।
जब तक गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर विनोद सिंह के नाम की घोषणा नहीं हुई थी, तब तक जयप्रकाश ये बयान दे रहे थे कि वे झामुमो के टिकट से चुनाव लड़ने को तत्पर हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें ही कोडरमा से प्रत्याशी बनाएगी। लेकिन इसी बीच गठबंधन के तहत कोडरमा सीट भाकपा माले के खाते में चली गई।