गिरिडीह। शहर के व्हिटी बाजार स्थित हीरो शो रूम के समीप एक टोटो चालक रॉन्ग साइड ड्राइव करते हुए बाइक सवार से टकरा गया। बाइक से टकराने के बाद टोटो सामने से आ रहे एक कार को टक्कर मारते हुए सामने खड़ी दूसरी कार से टकरा गया।
दुर्घटना में बाइक पर सवार महिला और पुरुष मामूली रूप से चोटिल हो गए। इधर दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाइक सवार और अन्य लोगों ने टोटो चालक को जमकर खरी खोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि रॉन्ग साइड में चलने के कारण टोटो चालक से दुर्घटना हुई है।
इधर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने जिला प्रशासन से टोटो चालकों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि आए दिन टोटो चालकों की लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र में घटनाएं घटती रहती हैं। टोटो चालक बिना ट्रैफिक नियम का पालन किए जैसे जैसे वाहन को चलाते हैं और जहां तहां लेकर घुस जाते हैं। जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति लगातार बन रही है।
वहीं टोटो चालकों को लापरवाही दुर्घटना का सबब बन रहा है। लोगों ने बताया कि शहर में काफी संख्या में नाबालिग लड़के मनमानी ढंग से टोटो चलाते हैं। जिस पर भी कोई कारवाई नहीं होती है। लोगों ने प्रशासन से टोटो चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कारवाई की मांग की है।