गिरिडीह झारखण्ड

मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने किया रन फॉर वोट, रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन

Share This News

गिरिडीह। आगामी लोकसभा चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है और शत प्रतिशत मतदान की अपील की जा रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर के झंडा मैदान में सुबह रन फॉर वोट, रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। रन फॉर वोट कार्यक्रम के तहत झंडा मैदान स्टेशन रोड होते हुए बड़ा चौक, नगर भवन, नया सर्किट हाउस के रास्ते वापस झंडा मैदान तक दौड़ लगाया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और मतदान करें। उपायुक्त ने कहा गिरिडीह जिला में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से मतदान की अपील की जा रही है।