जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,रोजगार सेवक,जनसेवक,स्वयंसेवक एवं वेयर फुट आदि उपस्थित थे।
बैठक में सर्वप्रथम यह निर्देश दिया गया कि मनरेगा के तहत पंचायतों को दिए गए टारगेट के अनुसार दीदी बाड़ी योजना का अभिलेख को प्रशाशनिक स्वीकृति देते हुवे एक सप्ताह के अंदर कार्य प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया गया।वहीं मनरेगा से रेलवे में चल रहे कार्यो में तेजी लाते हुवे शीघ्र कार्य पूर्ण करने की बात कही गई।
साथ ही पंचायतों में चल रहे आम बागवानी योजना में सिचाई कूप निर्माण किया जाना है जिसके लिए प्रति पंचायत पांच-पांच सिचाई कूप का अभिलेख दो दिनों के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया।बीडीओ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लंबित सभी योजनाओं को शीघ्र एमआईएस में बंद करने का सख्त निर्देश दिया गया।वहीं प्रखंड में लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास को हर हाल में 15 नवम्बर तक पूर्ण करने की बात कही गई,साथ ही कहा गया कि वर्ष 2020-21 में लंबित प्रतिक्षा सूची से योग्य लाभुकों का 24 घंटे के अंदर अभिलेख जमा करने का निर्देश संबंधित पंचायत से सचिव को दिया गया।बैठक में राशन कार्ड,जन्म,मृत्यु एवं अन्य सभी प्रकार के प्रमाण पत्र को समय सीमा के अंदर निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रति पंचायत कम से कम 300 सौ मजदूरों को काम दिया जाना है,जो पंचायत इसका पालन नहीं करेंगे वैसे पंचायत के कर्मियों पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी।बीडीओ कर्मकार ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम एवं मजदूर मंच द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं स्थानीय मजदूरों का संग्रह किये जा रहे डिमांड के अनुसार काम दिया जाना है।इसे अतिआवश्यक समझे।
बैठक में बीपीओ हीरो महतो,संजय कुमार, बीसी संतोष कुमार,नीरज कुमार के अलावे सभी कनिये अभियंता,पंचायत सचिव,जनसेवक,रोजगार सेवक के ऑलावे सभी कर्मी उपस्थित थे।