गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा स्वास्थ्य

सोमवार से खुल जाएंगे स्कूल: मौसम में बदलाव को देखते हुए 13 मई से KG से ऊपर की कक्षाएं खोलने के आदेश

Share This News

मौसम में हुए बदलाव के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा KG से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से अपने पूर्व निर्धारित समय पर खोलने के आदेश दिए है।

आपको बता दे कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, राँची के आदेश ज्ञापांक-58/स.को. दिनांक-29.04.2024 द्वारा राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित तथा कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित करने का दिशा-निर्देश निर्गत किया गया था।