गिरिडीह। भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर स्टोर रिलायंस डिजिटल का गिरिडीह शहर के मौलाना आजाद चौक में अपने स्टोर का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सलूजा गोल्ड के संचालक अमरजीत सलूजा, विशिष्ट अतिथि एसबीआई गिरिडीह ब्रांच के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार, रिलायंस डिजिटल की झारखंड क्लस्टर हेड रचना गौतम एवं गिरिडीह स्टोर मैनेजर गिरीश मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों के हाथों प्रतिष्ठान का उद्घाटन समुहिक रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने रिलायंस डिजिटल के कर्मियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर अतिथियों ने कहा कि यह प्रतिष्ठान इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीदारी के लिए सबसे बेहतर साबित होगा। इस प्रतिष्ठान में एक ही छत के नीचे विभिन्न देशी और विदेशी ब्रांडों के अनेक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।
मौके पर कलस्टर हेड रचना गौतम ने कहा उद्घाटन अवसर पर प्रतिष्ठान में ग्राहकों के लिए विशेष उद्घाटन ऑफर उपलब्ध है। ग्राहक इस ऑफर के साथ नई तकनीकों वाली इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर लाभ उठा सकते हैं। गिरिडीह के स्टोर मैनेजर गिरीश ने बताया कि प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय 500 ब्रांडों के लगभग 2000 उत्पाद उपलब्ध हैं। स्टोर में ग्राहक को अली बर्ड ऑफर के साथ अग्रणी बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत कैश बैक का भी लाभ मिलेगा। साथ ही ग्राहकों के लिए ईएमआई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बताया गया कि इस प्रतिष्ठान से खरीदारी पर सबसे तेज डिलीवरी और इंस्टॉलेशन की सुविधा भी ग्राहकों को दिया जाएगा।