गिरिडीह। सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को सीबीएसई दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में विद्यालय के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विधायक का नाम रौशन किया है।
दसवीं की परीक्षा में विद्यालय के छात्र मोहम्मद अयान आलम ने 96.2 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर बने हैं। जबकि दूसरे नंबर पर 95 प्रतिशत पाने वाले क्षितिज सिन्हा रहे। वहीं छात्रा सैजाशी आर्य ने 94 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही हैं।
जबकि 93. 6 प्रतिशत लाने वाली एंजल खोवला चौथे और 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली वंशिका सोनथालिया पांचवे स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा की शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन और छात्र छात्राओं ने अपनी लगन और मेहनत से परीक्षा में बेहतर रिजल्ट किया है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।