क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ चाकूबाजी, युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया रोड जाम, आरोपी फरार

Share This News

गिरिडीह में नवजीवन नर्सिंग होम के समीप करीब 6 लोगों ने मिलकर एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी। इस चाकूबाजी के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है। जिन लोगों ने चाकू मारा और जिसकी मौत हुई है, दोनों आपस में गोतिया हैं। घटना के बाद सभी आरोपी बाइक पर सवार हो कर भाग निकले।
इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जिला परिषद के पास सड़क जाम कर दिया है और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, पुलिस ने हत्या में शामिल चाकू भी बरामद किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने पुलिस प्रशासन से अविलंब कार्यवाही करते हुए हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मृतक छोटू यादव सिहोडीह का रहने वाला था। उस पर सिहोडीह के ही रहने वाले उसके गोतिया के कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि छोटू यादव का उसके गोतिया के साथ आम बगान स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच बुधवार की सुबह करीब नौ बजे छोटू किसी मामले में कोर्ट में गवाही देकर वापस लौट रहा था। तभी उसके गोतिया ने नवजीवन नर्सिंग होम के पास रूकवाया और पास खड़े एम्बूलेंस के पीछे ले गए और सरेआम छोटू यादव पर हमला करते हुए चाकू से एक के बाद एक कई वार किए।