गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का चुनाव बीते 25 मई को संपन्न हो गया है। मतदान के बाद चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला ईभीएम में कैद है। चुनावी मैदान में डटे मुख्य रूप से तीन उम्मीदवार एनडीए (आजसू) के चंद्रप्रकाश चौधरी, झामुमो के मथुरा प्रसाद महतो और निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की चर्चा है।
वहीं मतदान के बाद तीनों प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे पेश कर रहे हैं। आजसू प्रत्याशी सीपी चौधरी का कहना है कि उनकी जीत सुनिश्चित है। 2009 के लोकसभा चुनाव मुकाबले इस बार उनकी जीत का अंतर काफी बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो से चुनाव में उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है। इस बार चुनाव में उन्हें आठ लाख से अधिक मत मिलेंगे और वह जीत का परचम लहराएंगे।
इधर झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने भी अपनी जीत का दावा पेश करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आयेगा। महागठबंधन दल के सभी पार्टियों का समर्थन उन्हें मिला है और पूरे संसदीय क्षेत्र से अच्छी खबर मिल रही है। उन्होंने कहा उनकी जीत पक्की है और उनके निकटम प्रतिद्वंदी डेढ़ लाख से अधिक मतों से पीछे रहेंगे। इन दोनो के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में कूदे छात्र नेता जयराम महतो ने बड़ा दावा किया है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनका मुकाबला किसके साथ है ये बात समझ नहीं आ रही है। जीत पक्की है मगर दूसरे नंबर कौन आयेगा ये वह नहीं बता सकते। कहा उन्हें हर वर्ग, समुदाय, जाती का वोट मिला है। खास कर युवा और फर्स्ट टाइम वोटर ने खुल कर उनके पक्ष में मतदान किया है। इसलिए वह जीत के प्रति आश्वस्त हैं। जयराम ने कहा वह कम से कम एक लाख वोट के अंतर से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करेंगे।