गिरिडीह झारखण्ड

Neet 2024 की परीक्षा में गिरिडीह के शौर्य प्रताप ने किया बेहतर प्रदर्शन, 679 अंक लाकर लहराया सफलता का परचम

Share This News

गिरिडीह। Neet 2024 की परीक्षा में गिरिडीह के छात्र शौर्य प्रताप ने अच्छे अंकों से सफलता हासिल कर गिरिडीह का नाम रौशन किया है। शौर्य प्रताप ने 679 अंक लाकर 99.58 परसेंटाइल के साथ परीक्षा में सफलता अर्जित की है। शौर्य की इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है।

शौर्य के माता पिता और भाई बहन सभी उसकी सफलता से गौरवान्वित है। बताते चलें कि गिरिडीह के सिरसिया का रहने वाला शौर्य प्रताप बीएनएस डीएवी का छात्र रह चुका है। शौर्य के परिवार वालों ने बताया कि शौर्य बचपन से ही मेघावी छात्र था। वर्ष 2023 में उसने 12वी की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान पाया और तैयारी में जुट गया था। वर्ष 2023 में ही शौर्य ने IIT JEE मेंस की परीक्षा में 95.87 परसेंटाइल अंक लाकर सफलता हासिल किया था।

तैयारी के लिए शौर्य ने बाहर जाने की बजाए घर पर ही पूरी लगन और ईमानदारी से मेहनत की। शौर्य ने ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से अपनी तैयारी की और बेहतर अंकों के सफलता का परचम लहराया। शौर्य प्रताप का कहना है कि वह अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहता है। उसने अपने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और माता–पिता, परिवार वालों के अलावा अपनी बड़ी बहन डॉक्टर श्वेता और दीक्षिता के मार्गदर्शन के साथ अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।