गिरिडीह झारखण्ड

बकरीद पर्व को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक, सौहाद्रपूर्ण माहौल माहौल में त्योहार मानने की हुई अपील

Share This News

गिरिडीह। बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों जनप्रतिनिधिगण और इलाके के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। बैठक में त्योहार को सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई।

थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने सभी से पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मानने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इसका ध्यान रखा जाए।

मौके पर थाना प्रभारी ने एक दूसरे की भावना को ठेस नहीं पहुंचाते हुए त्योहार मानने की बात कही। बैठक में प्रतिबंधित पशुओं को कुर्बानी नहीं देने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी प्रकार से अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कारवाई की बात कही गई।