गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने मवेशियों से भरा एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें 30 पशुओं को मुक्त कराया गया है। बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह एसपी को सूचना मिली कि पशु तस्कर द्वारा ट्रक में आरा बिहार से अवैध पशुओं को लोड कर जीटी रोड बगोदर से धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है।
जिसके बाद एसपी के निर्देश पर ट्रक में लोड अवैध पशुओं की बरामदगी गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर सरिया के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बगोदर थाना अन्तर्गत बगोदर बाइपास झरी पुल के पास पहुंचकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के क्रम में बरही के तरफ से आ रही एक ट्रक को रूकने का पुलिस ने इशारा किया तो ट्रक के चालक तेज गति से भागने लगा। भागते हुए ट्रक को पीछा किया गया तथा ओवरटेक कर गोपालडीह जीटी रोड के पास सशस्त्र बलो के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाये ट्रक को तलाशी लेने पर ट्रक में 20 भैस एवं 10 भैस का बच्चा कुल 30 पशु को बरामद किया गया। साथ ही मौके पर से वाहन चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी सुनिल कुमार पिता शर्मा यादव साकिन फतेहपुर, थाना खिरीमोर जिला पटना बिहार, मकसूद आलम पिता मो जहुर अंसारी साकिन सैना, थाना दावत जिला रोहतास, लालबाबु कुमार पिता कृष्णा यादव साकिन मौली बिगहा निवासी है। पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।