गिरिडीह झारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल श्रम उन्मूलन को लेकर उपायुक्त ने दिया आवश्यक निर्देश

Share This News

गिरिडीह। बाल श्रम उन्मूलन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला के सभी प्रखंडों में 01 जून से 30 जून तक बाल श्रम के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में छापेमारी के दौरान विमुक्त बाल श्रमिकों और उनके अभिभावकों को पुनर्वास कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। साथ ही बाल श्रमिकों की शिक्षा के लिए आवासीय विद्यालय में उनका नामांकन कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने बाल मजदूरी करवाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नियम संगत कारवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

बैठक में उपायुक्त ने बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिए पदाधिकारियों, मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को वचनबद्धता पर हस्ताक्षर करवाने निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त, सहायक श्रम आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के अलावा जिला टास्क फोर्स के पदाधिकारी उपस्थित थे।