गिरिडीह झारखण्ड

अब गिरिडीह में जरूरतमंदों को मिलेगा 5 रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन

Share This News

प्यार बांटते चलो अभियान के तहत आज को गिरिडीह के रोटरी आई केयर हॉस्पिटल के सामने रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह की ओर से गरीब असहाय लोगों को पांच रुपये में भोजन कराने की शुरुआत रोटरी के जिलापाल राजन गंडोत्र के हाथों फीता काटकर की गई। इस दौरान कई लोगों ने पांच रुपये देकर भर पेट भोजन किया।

इस बाबत रोटरी क्लब के विजय सिंह ने बताया कि रोटरी की ओर से प्यार बांटते चलो अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत गरीब लोगों के लिए मात्र पांच रुपये में भोजन की व्यवस्था की गई है। बताया गया कि प्रत्येक दिन रोटरी आई केयर हॉस्पिटल के बाहर ही अभियान चलाया जाएगा, जहां लोग पांच रुपये देकर भर पेट भोजन कर सकते हैं।

मौके पर संस्था के अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला, शम्भू जैन, डॉ तारक नाथ देव्, राजेन्द्र बगेड़िया, देवेन्द्र सिंह, मनीष तरवे, विजय सिंह, चरनजीत सिंह, मनीष बरनवाल, प्रदीप डालमिया, देव् ज्योति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।